चायनीज छात्रा जंगल में भटकी; 5 दिन गुफा में बिताए, गड्‌ढों का पानी पीया

क्वीन्सलैंड. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में पांच दिनों से लापता चीनी छात्रा सोमवार को सही सलामत मिल गई।पुलिस के जवान, गोताखोर और स्थानीय लोगों की मदद से उसे गोल्ड कॉस्ट लाइन के पास मौजूद जॉर्ज वाटरफॉल के किनारे सुबह 11 बजे रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया, छात्रा सुरक्षित और स्वस्थ है।


दरअसल, चीन की 26 साल की यांग चेन ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही हैं। वह अपने दोस्त मिच ग्रे के साथ क्वीन्सलैंड के जंगलों में घूमने गई थी। इस दौरान ये लोग तालेबुदगेरा घाटी से निकले, जहां बड़े-बड़े पत्थरों के बीच से निकलते वक्त दोनों बिछड़ गए। इसकी शिकायत महिला के दोस्त ग्रे ने पुलिस में थी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के फोटो शेयर किए थे। चेन ने जंगल में सुरक्षित रहने के लिए एक गुफा में रातें बिताई और अपनी दो लीटर की मिल्क बॉटल से गड्‌ढों का पानी पीकर जिंदा रही।